¡Sorpréndeme!

Qassem Soleimani funeral in baghdad || सुलेमानी को काले लिबास में दी अंतिम विदाई

2020-04-08 24 Dailymotion

ईरान के बेहद ताकतवर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को आखिरी विदाई देते वक्त हजारों लोगों की आंखें नम थीं। अमेरिका मुर्दाबाद के नारों के बीच वह अपने 'हीरो' को आखिरी बार देख रहे थे। ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंडे थे। इस जुलूस में ईरान के कई ताकतवर नेता भी दिखे।